शिक्षा विभाग ने जारी किया नया कैलेंडर

Posted in Saturday 28 May 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

सिरसा, नवीन कुमार : शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को अपना नया कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत स्कूलों में बच्चों को साल में कम-से कम 239 दिन पढ़ाना अनिवार्य किया गया है, वहीं पिछले वर्ष के अनुपात में इस साल 20 छुट्टियों में भी कटौती की गई है। शिक्षकों के कड़े विरोध के बाद स्कूलों समय में भी फेरबदल किया गया है। अब कक्षाएं सुबह साढ़े सात से दोपहर दो बजे तक लगेंगी। शिक्षा विभाग ने नए कैलेंडर को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है जिसके अनुसार स्कूलों में छुट्टी अब 126 दिन ही होंगी। कैलेंडर के अनुसार 10 दिनों का शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा जो 7 से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है। 10 दिन की फसली छुट्टी जो 9 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच होंगी। एक जून से 30 जून के बीच एक महीने की गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। इसके अलावा वर्ष भर में 44 रविवार व 9 दूसरे शनिवार के कारण स्कूल में अवकाश रहेंगे। नए कैलेंडर के तहत पहले और दूसरे सेमेस्टर के बाद होने वाली दस-दस दिनों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार स्कूल का कार्यकाल साढ़े छह घंटे होगा, जिसमें अब दस के बजाय आठ ही पीरियड लगेंगे। प्रत्येक पीरियड 40 मिनट की समयावधि का ही होगा। सुबह 7.30 से 7.50 के बीच प्रार्थना सभा के लिए रखा गया है। 7.50 से 8.10 के तक जीरो पीरियड होगा इसमें बच्चों को जीवन कला, खेलकूद, पौधारोपण, पीटी व क्षमा दान की जानकारी दी जाएगी।