सरकारी स्कूलों में दी जाएगी विज्ञान व गणित की कोचिंग

Posted in Monday 11 July 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय की विशेष कोचिंग की व्यवस्था करेगी। इसके लिए निजी संस्थानों से आवेदन मांगे गए हैं। कुछ स्कूल इसे जुलाई माह में शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के निदेशक विजेंद्र कुमार ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि फैकल्टी काफी उच्च शिक्षण गुणवत्ता और दक्षता की होनी चाहिए। फैकल्टी को परियोजना कार्य, परियोजना आधारित शिक्षा, शिक्षण में आइसीटी का प्रयोग, सतत व्यापक मूल्याकंन की पद्धति और प्रायोगिक कार्य का अच्छी प्रकार से ज्ञान होना चाहिए। एजेंसी फैकल्टी के साथ-साथ आइसीटी शिक्षण वस्तुएं जैसे डिजिटल, प्रिंट व अन्य सांइस विषय से संबंधित सामान भी मुहैया कराएगी। फैकल्टी द्वारा भौतिक विज्ञान, रसायन, जीव विज्ञान और गणित विषय पढ़ाए जाएंगे। कोचिंग दिए जाने के लिए चयनित स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अंबाला के अलावा राकवमावि भिवानी, रावमावि सेक्टर 4 व 7 गुड़गांव, रावमावि फतेहाबाद, रावमावि एनआइटी नंबर 3 फरीदाबाद, रावमावि जहाजपुर, हिसार, रावमावि झज्जर, रावमावि, जींद, रावमावि कैथल, रावमावि करनाल, रावमावि कुरुक्षेत्र, रावमावि नारनौल, रावमावि तावड़ू, रावमावि समालखा, राकवमावि सेक्टर 15, पंचकूला, रावमावि पलवल, रावमावि बावल, रेवाडी, राकवमावि मॉडल टाउन रोहतक, राकवमावि गोहाना सोनीपत, राकवमावि सिरसा और रावमावि, कैंप, यमुनानगर शामिल हैं।