जेबीटी से मास्टर वर्ग पदोन्नति के 4052 पद पडे़ हैं रिक्त विडंबना

Posted in Friday 23 September 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

महीपाल सिंह, कैथल प्रदेश में पदोन्नति से भरे जाने वाले चार हजार से अधिक मास्टर के पद खाली पड़े हैं, जबकि प्राथमिक अध्यापकों को इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है। आरटीआइ के तहत मांगी गई सूचना से यह खुलासा हुआ है। यह सूचना मांगी गई : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला प्रधान रोशन लाल पंवार ने विभाग से पदोन्नति का स्तर पता करने के लिए मांगा था। पंवार ने हरियाणा शिक्षा निदेशालय से आरटीआइ के तहत सूचना मांगी थी कि इस समय प्रदेश में एसएस मास्टर , विज्ञान, गणित व गृह विज्ञान के कुल कितने पद स्वीकृत हैं तथा इन पदों पर जेबीटी का पदोन्नति कोटा कितना है और 1995 से मई 2011 तक कितने अध्यापकों की पदोन्नति की गई है। पदोन्नति करते समय हर वर्ष इन सभी विषयों का बैकलॉग कितना बकाया था। यह सूचना मिली : सूचना देते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि राज्य में एसएस के 11914, विज्ञान के 6441, गणित के 5535 और गृह विज्ञान के 351 पद स्वीकृत हैं जिसमें जेबीटी की पदोन्नति के लिए एसएस में 50 प्रतिशत, विज्ञान, गणित व गृह विज्ञान में 20 प्रतिशत जेबीटी के लिए कोटा रखा गया है। विभाग ने मांगी गई सूचना में एसएस में 5957, विज्ञान में 1288, गणित में 1107 तथा गृह विज्ञान में 70 पद पदोन्नति के लिए निर्धारित हैं। अभी भी एसएस के 2262, विज्ञान के 1113, गणित के 628 तथा गृह विज्ञान के 49 पद पदोन्नति के लिए खाली हैं।