जाति जनगणना करने वालों को मिलेंगे 18 हजार

Posted in Wednesday 12 October 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना करने वाले सर्वेक्षणकर्ताओं को 4500 रुपये प्रति ब्लाक दिए जाएंगे। एक सर्वेक्षणकर्ता द्वारा चार ब्लाकों में जाति जनगणना का कार्य किया जाएगा। इस प्रकार उसका कुल पारिश्रमिक 18 हजार रुपये बनेगा। जातिगत जनगणना नवंबर में होगी। मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने कहा कि इस सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों को छोड़ कर अन्य अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई जा सकती हैं। उपायुक्त उन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटियां इस कार्य में लगाने का प्रयास करें जो पहले जनगणना में काम कर चुके हैं।