वरिष्ठ अध्यापक बनेंगे प्राचार्य

Posted in Saturday 10 March 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

भिवानी, 9 मार्च (हप्र)। शिक्षा विभाग के लैक्चरर व मुख्य अध्यापक के पद पर तैनात कर्मचारियों के  लिए खुशी की बात है। विभाग ने लैक्चरर व मुख्य अध्यापक को जल्द ही प्राचार्य बनाने का निर्णय लिया है। विभाग ने प्राचार्य बनाने के लिए उनकी कौंसलिंग के लिए 11 मार्च का समय निश्चित भी कर दिया हैं।  स्कूल निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया है कि जिन स्कूल लैक्चरर की वरिष्ठता क्रमांक 11 से 476 है तथा मुख्य अध्यापक की वरिष्ठता सूची में स्थान 952 से 1370 है, उन्हें प्राचार्य के पद पर तैनात किया जाएगा। विभाग ने वर्ष 2008 में सीधी भर्ती से आए हुए एक से 80 तक की वरिष्ठता रखने वाले मुख्य अध्यापकों को भी प्रमोशन देने का निर्णय लिया हैं। निदेशक के आदेश आने के बाद भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी जगत सिंह दांगी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना जिले के सभी स्कूलों में भेजने के आदेश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभाग ने आदेश दिए है तथा जिनकी वरिष्ठता सूची उक्त सूची में शामिल है उनकी कौंसलिंग 11 मार्च को पंचकूला डाईट में आयोजित की जाएगी।  उन्होंने बताया कि दोपहर पूर्व महिलाओं की कौंसलिंग होगी तथा दोपहर बाद पुरुषों की कौंसलिंग आयोजित की जाएगी।