फतेहाबाद : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर से मिला। बैठक में संघ के जिला प्रधान

धर्मपाल सिहाग ने जेबीटी अध्यापकों को कन्फर्म करने, एसीपी के लंबित मामले निपटाने, एलटीसी राशि जारी करने, वरीयता सूची दुरूस्त करने, पदोन्नति सहित अन्य मामलों को रखा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने मांगों पर चर्चा के बाद वर्ष 2008 तक के जेबीटी अध्यापकों को कन्फर्म करने बारे केस मांगने के लिए निर्देश जारी किए। एसीपी मामलों को भी जल्द निपटाने के लिए निर्देश जारी किए गए। वहीं जेबीटी शिक्षकों की वरीयता सूची में त्रुटि सुधार कर जल्द ही संशोधित सूची जारी करने की भी हिदायत दी।
संघ के प्रतिनिधी मंडल में प्रदेश संगठन सचिव देवेन्द्र दहिया, प्रदेश प्रवक्ता दलीप बिश्नोई, वरिष्ट जिला उपप्रधान किताब कुंडू, जिला सचिव विकास टुटेजा, रतिया प्रधान सुपेंद्र, जाखल प्रधान बूटा सिंह , संरक्षक खेतराज, देवेंद्र किलोइया, भजन कंबोज, करतार सिंह, विजय, नरेश इत्यादि पदाधिकारी शामिल थे।