सभी नियमित प्राथमिक शिक्षक साथी "9 फरवरी" को "प्रदेश स्तरीय महारैली" में शिरकत करे
Posted in
Friday, 8 February 2013
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
सभी नियमित प्राथमिक शिक्षक साथियो को पुन: सूचित किया जाता है कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्राथमिक शिक्षको की सभी लम्बित मांगो को ले कर कल "9 फरवरी" को राजीव गाँधी स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स,हुडा ग्राउंड, रोहतक में एक विशाल "प्रदेश स्तरीय महारैली" की जा रही है। इसलिए सभी नियमित प्राथमिक शिक्षक साथी इस "प्रदेश स्तरीय महारैली" में शिरकत करे और अन्य साथियो तक सूचना पहुंचाएं। संघ की और से सूचना व वाहन उपलब्ध ना हो पाए तो भी अपने स्तर पर आस-पास के साथियो के साथ सम्पर्क कर 8-10 की टीम में अपने स्तर पर वाहन करके भी हर हाल में अपनी उपसिथति सुनिश्चित करें। ये हमारी अपनी रैली है इसलिए अगर सुचना लेट मिली हो तो भी हमे पहुंचना ही है। सो मिलते है 9 फरवरी को रोहतक में। धन्यवाद।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा