नेशनल अवार्ड के लिए शिक्षा विभाग ने अध्यापकों से आवेदन मांगे

Posted in Wednesday, 29 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

शिक्षा विभाग ने अध्यापकों से नेशनल अवार्ड के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून है। हालांकि आवेदन काफी देरी से मांगे हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 27 जून को जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

इतने कम समय में आवेदन जमा होने की प्रक्रिया को पूरा करना काफी मुश्किल भरा काम है। यह आवेदन इस दिन तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कराने होंगे। जारी आदेश के मुताबिक यह आवेदन प्राथमिक अध्यापकों व सेकंडरी अध्यापकों के लिए अलग-अलग वर्ग के तहत भरे जाएंगे। एक अध्यापक को कम से कम 15 साल का अध्यापन अनुभव होना जरूरी है जबकि हैडमास्टर व प्रिंसिपल को 20 साल अनुभव होना चाहिए। यह अवार्ड मात्र अध्यापकों के लिए ही होगा। इन आवेदनों को सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी रिकमेन्ड करेगा। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी इसे राज्यस्तरीय कमेटी के पास भेजेगी। जिला स्तरीय कमेटी में डीईओ चेयरमैन होते हैं जबकि डाइट प्रिंसिपल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल व हाई स्कूल के हैडमास्टर सदस्य होते हैं।
बीईओ  कार्यालय में जमा कराएं आवेदन

इस बारे में कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी गुरदेव सिंह ने बताया कि गत 27 जून को ही अध्यापकों के नेशनल अवार्ड के लिए पत्र मिला है। इच्छुक व पात्र अध्यापक आवेदन जमा करा सकते हैँ। संबंधित अध्यापकों को अपने खंड शिक्षा कार्यालय में आवेदनजमा करा सकते हैँ।