कपिल चड्ढा . चंडीगढ़

हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में लेक्चरर तो कम हैं ही, स्कूलों में भी टीचिंग स्टाफ काफी कम है। दोनों स्तर पर नॉन टीचिंग स्टाफ भी काफी कम है। राज्य की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने विधानसभा के माध्यम से विधायक संपत सिंह के पूछे सवाल के जवाब में कहा है कि कॉलेजों के लिए 3320 लेक्चरर्स के पद स्वीकृत हैं। इनमें 2152 रेगुलर और 388 गेस्ट लेक्चरर हैं। 780 पद खाली और इनमें 102 पद कैमिस्ट्री और 109 फिजिक्स के हैं।

विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसर के 140 पद भरने की मांग सरकार को बीते 13 जुलाई को भेजी जा चुकी है। इसी तरह 500 अन्य पदों के लिए कागजी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने 2009 में हरियाणा लोक सेवा आयोग को विभिन्न विषयों के 497 पद भरने की मांग भेजी थी। इनमें से 295 को विभाग ने नियुक्ति दे दी है। आयोग ने 69 अन्य उम्मीदवारों के हक में नियुक्ति की सिफारिश विभाग को भेज दी है। अभी 48 पदों के लिए आयोग से नतीजे मिलने का इंतजार है।