14 मार्च को प्रदर्शन के उपरांत दिए जाने वाले ज्ञापन का प्रारूप
(3 अलग-अलग ज्ञापन सबंधित के नाम बना कर दे)
--------------------------------------------------------------------------------------------
क्रमांक: दिनांकः...............
सेवा में
1. माननीय मुख्यमंत्री
हरियाणा सरकार,
चंडीगढ़
2. माननीय शिक्षामंत्री,
हरियाणा सरकार,
चंडीगढ़
3. महानिदेशक महोदय,
मौलिक शिक्षा हरियाणा,
पंचकुला।
विषय:- कक्षा तीसरी व पांचवी के मूल्यांकन सम्बन्धी आदेशों को वापिस लेने बारे।
महोदय जी,
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा, प्रदेश में 35000 प्राथमिक शिक्षकों का एकमात्र संगठन है। संगठन समय-समय पर शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सैमिनार, गोष्ठी आदि आयोजित करता रहता है। संगठन की सोच है कि, हरियाणा में प्राथमिक स्तर की शिक्षा को बढ़ावा मिले लेकिन सरकार व विभाग की ओर से जितने प्रयोग प्राथमिक स्तर की शिक्षा पर हो रहे हैं, इतने कहीं भी नहीं है और जिनका परिणाम शून्य रहता है। उसका मुख्य कारण स्पष्ट नीति का न होना है। महोदय जी, प्राथमिक शिक्षक संघ तीसरी व पांचवी कक्षा के मूल्यांकन के विरूद्व नहीं है लेकिन इसमें जो नीति अपनाई गई है, हम उसका विरोध करते हैं। सबसे पहले तो इस प्रकार का कोई मूल्यांकन करना था तो उसे वार्षिक कलैण्डर में डालना चाहिए था। सिर्फ 15 दिन के कम समय में बिना कोई सूचना के इस प्रकार का आदेश सही नहीं है। दूसरा प्राथमिक स्तर की इस परीक्षा में स्कूल प्राध्यापकों को लगाना कितना तर्कसंगत है, वह आप भी जानते है। महोदय, प्राथमिक शिक्षक संघ आपसे मूल्यांकन सबंधी फैसले पर पुनः विचार करने की अपील करता है। अगर नहीं ऐसा नहीं हुआ तो मजबूरन संगठन को इस मूल्यांकन का बहिष्कार करना पड़ेगा और संगठन आंदोलन करेगा। संघ की मांग है कि--
1. मूल्यांकन का समय छः मास आगे बढ़ा दिया जाये।
2. मूल्यांकन सम्बन्धी सभी कार्यकलाप वार्षिक कलैण्डर में जारी हों।
3. मूल्यांकन में सभी जिम्मेवारियां प्राथमिक शिक्षकों की होनी चाहिए।
4. मूल्यांकन के मौडयूल को भी जारी किया जाना चाहिए।
5. छोटे बच्चों के मद्देनजर मूल्यांकन में ओएमआर शीट की बजाय साधारण शीट का प्रयोग हो।
अतः आपसे पुनः अपील है कि उपरोक्त माँगो/सुझावों पर शीघ्र विचार किया जाये, नहीं तो संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा और पूर्ण बहिष्कार करेगा।
ब्लाॅक प्रधान ब्लाॅक सचिव