प्रदेशभर के तमाम जेबीटी शिक्षक साथिओ के लिए महत्वपूर्ण सूचना
शिक्षा विभाग के फरमानों का विरोध में कल (14 मार्च) को खंड और 19 मार्च को जिला स्तर पर होगा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
जेबीटी शिक्षक साथिओ, प्रदेश भर के प्राथमिक शिक्षकों की व्यापक मांग के अनुरूप राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने यह निर्णय लिया है कि कक्षा 3 और 5 के मूल्यांकन संबंधी निर्देशों व स्कूल प्राध्यापकों की मूल्यांकन में लगाई गई ड्यूटियों के विरोध में प्रदेश के 35000 जेबीटी शिक्षक साथी संघ के बैनर तले पूरी एकजुटता से कल (14 मार्च) को 3 बजे खंड स्तर पर खंड कार्यकारिणी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन कर खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। उसके बाद 19 मार्च को जिला स्तर पर जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन कर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं महानिदेशक महोदय,मौलिक शिक्षा हरियाणा, के नाम ज्ञापन सौपेंगे। अगर विभाग ने निर्णय वापस नहीं लिया तो कड़ा फैसला लिया जायेगा और व्यापक आंदोलन किया जायेगा जिसके बारे में सभी प्राथमिक शिक्षक साथिओ को सूचित कर दिया जायेगा । साथिओ, ये हमारे/जेबीटी शिक्षकों के सम्मान की लड़ाई है और सम्मान पर चोट जेबीटी शिक्षकों को किसी सूरत में मंजूर नहीं। जय संघर्ष, जय जेबीटी। ---विनोद ठाकरान,अध्यक्ष,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ---दीपक गोस्वामी, महासचिव,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ