माध्यमिक में सात हजार भर्तियां शीघ्र

Posted in Sunday 29 May 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

अमर उजाला ब्यूरो
 इलाहाबाद। वित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नया शैक्षणिक सत्र राहत लेकर आ रहा है। 30 जून को प्रदेश भर में लगभग सात हजार शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जुलाई में रिक्तियां घोषित करने की तैयारी है। शासन ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी कर माध्यमिक स्कूलों में रिक्त हो रहे पदों का ब्योरा मांगा है। निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक विज्ञान, गणित और हिन्दी के सबसे अधिक पद खाली हो रहे हैं जिनके लिए चयन प्रक्रिया नए शैक्षणिक सत्र में शुरू हो जाएगी।
रिटायर होने वाले शिक्षकों के बारे में रिपोर्ट निदेशालय ने शासन को भेजी है। उन शिक्षकों की फाइल तैयार की जा रही है, साथ ही खाली पदों पर नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया भी शुरू करने की सिफारिश की गई है। ज्यादातर रिक्त पद इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, फैजाबाद, आगरा, मथुरा, मेरठ, झांसी, गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी, देवरिया, गाजीपुर, मऊ, बलिया जिलों में हैं। वहां विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी के सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं के पद रिक्त हो रहे हैं। सचिव माध्यमिक शिक्षा के आदेश पर डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों से रिक्तियों का ब्योरा लेना शुरू कर दिया है। अधिकारियों की मानें तो जुलाई आखिरी तक रिक्तियां घोषित की जा सकती हैं। रिटायर होने वाले शिक्षकों के अलावा भी चार से पांच सौ रिक्तियां बढ़ सकती हैं।