1088 ईटीटी अध्यापक होंगे भर्ती : बी पुरुषार्था
Posted in
Sunday, 12 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
जागरण संवाददाता, मोहाली : राज्य सरकार ने इस वर्ष 1088 बेरोजगार ईटीटी अध्यापकों को रोजगार देने का निर्णय लिया है। इस भर्ती से संबंधित विज्ञापन शीघ्र ही समाचारपत्रों में दिया जाएगा। यह जानकारी पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के डायरेक्टर जनरल बी पुरुषार्था ने वीरवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष सितंबर माह में राज्य के स्कूलों का अध्ययन किया जाता है कि किस स्कूल में कितने अध्यापकों की और जरूरत है। उन्होंने बताया कि छठी से 12वीं कक्षा तक स्कूलों में अलग-अलग तरह के शार्ट टर्म कोर्स शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विद्यार्थियों को स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई आदर्श स्कूल योजना के तहत 52 क्षेत्रों की निशानदेही की गई है। इनमें से 26 क्षेत्रों में ये स्कू ल शुरू कर दिए गए हैं, जबकि शेष स्कूल भी आगामी वर्ष तक शुरू होने की संभावना है।