हेड टीचर बनने पर मिलेगा इंक्रीमेंट,जेबीटी टीचरों को सरकार का तोहफा
Posted in
Thursday, 9 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़।
हरियाणा के जेबीटी टीचर्स के लिए खुशखबरी है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के प्रधान विनोद ठाकरान और महासचिव दीपक गोस्वामी ने यहां जारी बयान में कहा कि सोमवार को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और प्राथमिक शिक्षा निदेशक विनय सिंह यादव के साथ बैठक में यह सहमति बनी है कि जेबीटी टीचर्स को हेडटीचर बनने पर एक इंक्रीमेंट दी जाएगी।
उन्होंने जारी बयान में कहा कि वर्ष 2000 में जेबीटी टीचर भरती हुए थे, लेकिन उन्हें प्रमोट नहीं किया गया है। हालांकि यह मांग पहले भी उठती रही है, लेकिन अनावश्यक तौर पर इस मामले को लटकाया हुआ है।
उन्होंने दावा किया है कि शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि कानूनी सलाह लेकर पदोन्नति का काम पूरा किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि हेड टीचर बनने पर एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों को स्मार्ट कार्ड बनाने की डूटी लगाई जा रही है, जबकि आरटीई एक्ट के मुताबिक इस काम के लिए डूटी नहीं लगाई जा सकती। इस पर भी शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पत्र जारी कर दिया जाएगा। शिक्षक नेताओं ने बताया कि शिक्षकों की समस्याएं हल करने के लिए शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षक संघों का एक संयुक्त गठबंधन गठित करने को कहा है।
यह गठबंधन सभी शिक्षकों की सभी प्रकार की समस्याएं एकत्र कर उन्हें सुलझाने का सुझाव तैयार करेगा, ताकि शिक्षकों की समस्याओं का हल करने के लिए स्वतंत्र तंत्र तैयार किया जा सके।