पीएमटी उम्मीदवारों के लिए जाएंगे अंगूठों के निशान
Posted in
Sunday, 12 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
रोहतक, जागरण संवाददाता : एमबीबीएस/ बीडीएस/ बीएएमएस की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 12 जून को 33 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और उम्मीदवारों के अंगूठों के निशान लिए जाएंगे। परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी पंडित भगवत दयाल शर्मा चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक को सौंपी गई है। हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.एसएस सांगवान ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएवी स्कूल, इंडस पब्लिक स्कूल, बाबा मस्तनाथ संस्थान, नेकीराम कॉलेज, आइसी कॉलेज, मॉडल स्कूल, मदवि और पीजीआइ में बनाए गए 33 परीक्षा केंद्रों में कुल सात हजार उम्मीदवार भाग लेंगे। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने से रोकने के लिए ड्यूटी स्टाफ को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। कुलसचिव महेंद्रपाल ने बताया कि परीक्षा में गोपनीयता बनाए रखने के लिए किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को उसकी ड्यूटी का स्थान नहीं बताया गया है। परीक्षा के दिन सुबह ही उन्हें इस बारे में जानकारी दी जाएगी। महेंद्रपाल ने बताया कि परीक्षा मूल्यांकन में पूरी गोपनीयता बरती गई है। जिस एजेंसी से मूल्यांकन कराया जाएगा उसको 11 जून शाम को ही सूचना दी जाएगी। परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।