ईएल के साथ मिलेगा सीसीएल का भी लाभ

Posted in Tuesday, 14 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

इलाहाबाद : महिला कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उपार्जित अवकाश (ईएल) के साथ ही उन्हें बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) का लाभ भी मिलेगा। सीसीएल पंद्रह दिनों से कम नहीं मिलेगी और इसका इस्तेमाल एक साल में तीन बार किया जा सकेगा। खास बात यह है कि आठ दिसंबर, 08 के बाद लिए गए ईएल का भी समायोजन कराया जा सकेगा। इस संबंध में शासन ने संशोधन जारी कर दिया है। गौरतलब है कि कर्मचारियों को साल में 31 दिन की अर्न लीव मिलती है। 300 दिन ईएल बचे होने पर सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों को उसकी नगद धनराशि मिल जाती है। ऐसे में कर्मचारी अर्न लीव बचाकर रखते हैं। अभी तक महिला कर्मचारियों के खाते में ईएल शेष रहने पर सीसीएल की सुविधा नहीं मिलती थी। नए आदेश के मुताबिक ईएल के रहते हुए भी अब महिला कर्मचारियों को सीसीएल की सुविधा मिलेगी। सीसीएल पंद्रह दिन से कम नहीं मिलेगी और इसका लाभ साल में तीन बार लिया जा सकता है। खास बात यह है कि आठ दिसंबर,08 के बाद जिन महिलाकर्मियों को सीसीएल के बदले उपार्जित अवकाश मिला है, उनका भी समायोजन अब सीसीएल में कराया जा सकेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव ने इस आदेश का स्वागत किया है।