शिक्षा विभाग में लगा तबादले के आवेदनों का ढेर
एलीमेंटरी के तीन हजार शिक्षक तबादले के पात्र

चंडीगढ़। हरियाणा के करीब २६ हजार स्कूली शिक्षक तबादला चाहते हैं। तबादला करने की अंतिम तारीख ३० जून थी, लेकिन ३० जून बीत जाने के बावजूद ट्रांसफर नहीं हो सके। अभी भी एक सह्रश्वताह का समय लग सकता है। एलीमेंटरी और सेकेंडरी एजूकेशन विभाग ने तबादलों के इच्छुक शिक्षकों से आनलाइन आवेदन मांगे थे। एलीमेंटरी एजूकेशन विभाग में करीब ९९०० शिक्षकों ने तबादले के आवेदन किए, जबकि सेकेंडरी एजूकेशन में करीब ११ हजार ने आवेदन किए। बहुत शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने शिक्षा मंत्री गीता भु कल के पास सीधे भी आवेदन किए और मंत्रियों, विधायकों की सिफारिशी आवेदन भी शिक्षा मंत्री के पास दिए। मु यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिक्षा मंत्री को ३० जून तक शिक्षकों के ट्रांसफर करने का अधिकार दिया था, लेकिन आवेदन इतने ज्यादा पहुंच गए कि सारा विभाग तबादला आवेदनों में ही उलझकर रह गया। शिक्षा मंत्री के साथ अफसरों की मीटिंग भी हो चुकी है, लेकिन इतने आवेदनों को कंपाइल करना और फैसला करना मुश्किल हो रहा है। कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने आनलाइन भी आवेदन किया और दस्ती भी आवेदन किया। शिक्षा विभाग की नीति है कि वही शिक्षक तबादले के योग्य होगा, जिसका एक ही स्थान पर कम से कम तीन साल का स्टे होगा। इस शर्त में एलीमेंटरी में ९९०० में से सिर्फ तीन हजार शिक्षक ही पात्र रह जाते हैं, जबकि सेकेंडरी में भी लगभग इतने ही टीचर तबादले के लिए पात्र होंगे। शिक्षक आस लगाए बैठे हैं कि कब उनका मनचाहा तबादला होगा।

यह ठीक है कि ३० जून आखिरी तारीख थी, लेकिन आवेदन ही करीब २६ हजार पहुंच गए हैं, जिन्हें प्रोसेस करने में समय लग रहा है। अभी एक सह्रश्वताह का समय लग सकता है। पालिसी के अनुसार ही तबादले होंगे।
-गीता भु कल
शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार