बिहार में माता-पिता की सेवा के लिए मिलेगी छुट्टी

Posted in Sunday, 7 August 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

पटना, नवीन कुमार मिश्र : बिहार के सरकारी कर्मचारियों को अब बुजुर्ग माता-पिता और सास-ससुर की सेवा के लिए भी सवैतनिक अवकाश मिलेगा। हालांकि पूरे सेवाकाल के दौरान कोई भी कर्मचारी अधिकतम 180 दिनों के अवकाश का ही इस्तेमाल कर सकेगा। सरकार ने नई व्यवस्था का खाका खींच लिया है। मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिलना बाकी है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो देश में सरकारी कर्मचारियों को यह सुविधा देने वाला बिहार पहला राज्य बन जाएगा। अभी तक प्रसूति अवकाश के लिए इस तरह की छुट्टी मिलती है। बिहार सेवा संहिता के नियम 234 के तहत सेवा काल के दौरान कर्मचारियों को खुद की चिकित्सा के लिए 180 दिनों तक की छुट्टी लेने की व्यवस्था है। सरकारी कर्मचारी अब इस अवकाश का उपयोग अपने बुजुर्गो यानी अपने माता-पिता व सास-ससुर की सेवा के लिए भी कर सकेंगे। माता-पिता और सास-ससुर की सेवा के लिए अवकाश संबंधी प्रस्ताव पर जल्द ही मंत्रिपरिषद की स्वीकृति लेकर इसे प्रभावी बनाने पर सरकार विचार कर रही है।