एचसीएस मामला अन्य बेंच को रेफर

Posted in Saturday, 6 August 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़, जासं : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शुक्रवार को वर्ष 2002 में की गई 65 एचसीएस अधिकारियों की भर्ती में धांधली के मामले में काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली। प्रतिवादी पक्ष की मांग पर अदालत ने मामला अन्य बेंच को रेफर कर दिया। मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को प्रतिवादी पक्ष ने अर्जी देकर कहा कि जस्टिस हेमंत गुप्ता हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस एमएल तायल के रिश्तेदार हैं और तायल हरियाणा के सीएम के काफी नजदीकी हैं। इसलिए इस केस को जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच से किसी अन्य बेंच को रेफर किया जाए। साथ ही मांग की गई कि इस मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बनाई जाए।