एलटीसी व एचटीसी सुविधा के नियम बदले
Posted in
Saturday, 15 October 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो: राज्य सरकार ने एलटीसी व एचटीसी की सुविधा देने के नियम में बदलाव किया है। यदि किसी कर्मचारी ने 2008 से 2011 तक के वर्तमान ब्लाक में अवकाश यात्रा रियायत या गृह यात्रा रियायत सुविधा का लाभ नहीं लिया है तो वह अगले चार साल के ब्लाक के पहले वर्ष 31 दिसंबर 2012 तक ले सकता है। चार वर्षो के ब्लाक में एलटीसी या एचटीसी के बदले एक माह का वेतनमान देय है। पहला ब्लॉक 2008 से 2011 तक है। उसके बाद यह ब्लाक 2012-15, 2016-19, 2020 से 2023 तक तथा आगे जारी रहेगा। अखिल भारतीय सेवा के किसी अधिकारी द्वारा चार वर्षो के चालू ब्लाक के दौरान एलटीसी का लाभ नहीं लिया गया है तो आगामी चार वर्षो के ब्लाक में वह इसे पहले वर्ष 31 दिसंबर 2014 तक ले सकते हैं। इसके लिए पहला ब्लाक वर्ष 2006-09 और उसके बाद 2010-13, 2014-17, 2018-2021 है।