गुरुजी पर रहेगी शिक्षा विभाग की कड़ी नजर
Posted in
Wednesday, 19 October 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
सिरसा, जागरण संवाददाता : प्रदेश के सभी विज्ञान व गणित अध्यापकों पर शिक्षा विभाग की कड़ी नजर होगी। शिक्षकों को अब स्कूलों में पढ़ाए गए पाठ की जानकारी निदेशालय को अपनी ईमेल से रोजाना भेजनी होगी। उस पर कार्ययोजना का विवरण लिखना भी अनिवार्य होगा। अब निदेशालय के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ शिक्षकों तक भी भेजे जाएंगे। विभाग के निदेशक ने स्पष्ट किया है कि पाठ योजना को दृढ़ता से लागू किया जाए। इसमें प्रायोगिक कार्यो का सबसे ज्यादा समावेश हो। इसके लिए सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अध्यापक बच्चों का निरंतर सतत व्यापक मूल्यांकन करें। अध्यापकों को लघु व बड़े प्रश्नों का अभ्यास कक्षा में ही कराना होगा। इन सब की जानकारी अपनी ईमेल आइडी से उपलब्ध करानी होगी। उल्लेखनीय है कि पाठ योजना लागू हुए कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अध्यापक इसमें रुचि नहीं ले रहे थे। इस कारण विद्यार्थियों को विज्ञान व गणित पाठ की तैयारी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्कूलों के कुछ कमजोर विद्यार्थियों को इसके कारण कोचिंग लेनी पड़ती थी। अब संभवत: ऐसा नहीं होगा। स्कूलों में ही बच्चों को वहां से पाठ पढ़ाया जाएगा जहां से उनको समझने में दिक्कत आ रही हो। साथ ही स्कूलों में बच्चों को 15 दिनों पर अभ्यास कराया जाएगा और हर माह मासिक परीक्षा भी ली जाएगी। इसके अलावा सभी अध्यापकों को सहायक सामग्री का उपयोग करना पड़ेगा ताकि विद्यार्थियों को समझने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. ज्ञान चावला कहते हैं कि विज्ञान व गणित के शिक्षकों को पाठ योजना के तहत ही पढ़ाना होगा और इसकी जानकारी ईमेल से निदेशालय को देनी होगी।