21 स्कूलों में योगा ट्रेनर नियुक्त

Posted in Monday, 7 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

हिसार, जागरण संवाददाता : योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग ने जिले के 21 स्कूलों में योगा ट्रेनर नियुक्त किए हैं। हिसार प्रथम, आदमपुर व हांसी द्वितीय के पांच-पांच स्कूलों में योग ट्रेनर की नियुक्ति की गई हैं तथा अन्य ब्लाक के कुल दस स्कूलों में योगा ट्रेनर नियुक्त किए गए है। विभाग द्वारा नियुक्त योग ट्रेनर का कार्यालय तीन माह होगा। जिला खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योग शिक्षकों को एसएसए द्वारा वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा खेल विभाग व एसएसए समय-समय पर कार्य की निगरानी करेगा। खेल विभाग ने जिले के 25 स्कूलों में योगा ट्रेनर की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। शीघ्र शुरू होगी कक्षाएं जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी हरिकेश कुंडू ने कहा कि जिले के 25 गांवों में नियुक्तियां कर दी गई तथा ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शीघ्र ही स्कूलों में योग कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। कहां-कहां हुई नियुक्ति : 1. गंगवा (हिसार प्रथम), 2. बुरें (हिसार द्वितीय) 3. बालावास (हिसार द्वितीय), 4. सातरोड खुर्द (हिसार द्वितीय), 5. आदमपुर (आदमपुर) 6. असंरावा (आदमपुर), 7. मोहब्बतपुर (आदमपुर) 8. खैरमपुर (आदमपुर), 9. सदलपुर (आदमपुर) 10. सिसर (हांसी द्वितीय),11. खांडाखेड़ी (हांसी द्वितीय), 12. थुराना (हांसी द्वितीय), 13. खरबलाखेड़ा (हांसी द्वितीय), 14. मदनहेड़ी (हांसी द्वितीय), 15. ढंढुर (हिसार द्वितीय), 16. बालसमंद (हिसार द्वितीय), 17. साहु (उकलाना), 18 खरकड़ा (बरवाला), 19. ढाणी मिराद (बरवाला), 20. कापड़ो नारनौंद, 21. हाजमपुर 22. भाटल खरकड़ा। 24 लांधड़ी अग्रोहा 25 पायल हिसार द्वितीय