5 व 6 नवंबर को टाल दें यात्रा

Posted in Wednesday, 2 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

बलवान शर्मा, भिवानी यह किसी प्रसिद्ध ज्योतिषी की भविष्यवाणी नहीं है और न ही आपके जीवन पर कोई संकट आ रहा है। दरअसल 5 व 6 नवंबर को एचटेट की परीक्षा है। इसके साथ-साथ 5 नवंबर को देव उठणी एकादशी होने से विवाह भी खूब होंगे। इस कारण सार्वजनिक यातायात के साधनों के अलावा टैक्सी व निजी वाहन भी ढूंढे से मिलने की संभावना न के बराबर है। एक अनुमान के अनुसार एचटेट परीक्षा के कारण करीब दस लाख से अधिक लोग इन दोनों दिनों में पूरे प्रदेश में आवागमन करेंगे। शादियों की भरमार होने से भी गाडि़यों की किल्लत होगी। एचटेट परीक्षा इंटर डिस्टि्रक्ट होने के कारण प्रदेश के 14 जिलों एवं चंडीगढ़ में भी आवागमन करने वालों की मारामारी रहेगी। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने दूर दराज के जिलों में परीक्षा केंद्र अलाट किए हैं। इसका खामियाजा परीक्षार्थियों को लंबा सफर करके उठाना पड़ सकता है। या फिर उन्हें एक दिन पहले ही संबंधित शहर में जाकर रुकना पड़ेगा। एचटेट में करीब 4 लाख 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठने जा रहे हैं। युवतियों के साथ परिवार का एक सदस्य तो कम से जाएगा ही। ऐसे में करीब दस लाख लोगों को तो 5 व 6 नवंबर को यात्रा करनी ही पड़ेगी। इतनी अधिक संख्या में आवागमन होने के कारण निजी व सरकारी बसें तो कम पड़ना तय है। बसों की कमी पूरी करने का कार्य निजी वाहन करते हैं। लेकिन 5 नवंबर को शुभ लग्न होने के कारण अधिकांश निजी वाहन भी इस दिन के लिए बुक होंगे। इन हालात में यात्रा करना निश्चित तौर पर आम आदमी के लिए भारी होगा। रोडवेज बसों का छत तक भरे होने के दृश्य साफ देखे जा सकेंगे। लेकिन बात यदि यहीं तक सीमित हो तो भी कोई बात नहीं है। आम आदमी के लिए तो इन दोनों दिनों में यात्रा टालना ही बेहतर रहेगा। परीक्षार्थियों व बारातियों की तो मजबूरी होगी इस मारामारी में यात्रा करना।