टॉपर्स को मिले 93.3 अंक

Posted in Sunday, 27 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम शुक्रवार रात 9.30 बजे घोषित कर दिया गया। प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए हुई परीक्षा में 93.3 प्रतिशत (140/150) अंक पाकर संयुक्त रूप से कानपुर के उमेश गुप्ता, वाराणसी की मीनू राना व श्रवण कुमार ने टॉप किया है। इसी तरह से उच्च प्राथमिक स्तर में 86 प्रतिशत (129/150) अंक पाकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर व गोरखपुर की वंदना मिश्रा ने टॉप किया है। प्राथमिक स्तर का परीक्षा परिणाम 45.59 प्रतिशत, जबकि उच्च प्राथमिक का 40.37 प्रतिशत रहा है। यूपीटीईटी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी सफल रहे हैं। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम यूपीटीईटी 2011.कॉम पर देख सकते हैं। प्राथमिक स्तर में कुल 5,94,053 अभ्यर्थी परीक्षा में शरीक हुए थे, जिसमें से 2,70,806 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक में कुल 5,19,665 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 2,09,789 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के 1831 केंद्रों पर 13 नवंबर को एक ही दिन दो पालियों में हुई इस परीक्षा में लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रिजेक्ट लिस्ट भी जारी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों के आवेदन विभिन्न कारणों से रिजेक्ट कर दिए गए हैं, उनकी भी डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक से आवेदन रिजेक्ट होने के कारणों को जान सकते हैं।