कर्मचारी चयन आयोग के पैटर्न पर होगी एचटेट

Posted in Wednesday, 2 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

भिवानी, मुसं : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के सभी 602 परीक्षा केंद्रों की सभी गतिविधियों पर तीसरी आंख की नजर होगी। कर्मचारी चयन आयोग के पैटर्न पर आयोजित की जा रही इस पात्रता परीक्षा के संबंधित डीसी नोडल आफिसर होंगे और डीएसपी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। एचटेट के आयोजन के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने कर्मचारी चयन आयोग का पैटर्न अपनाया है। इसके तहत प्रदेश के सभी 14 जिलों में 602 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी 14 जिलों के उपायुक्तों को नोडल आफिसर बनाया गया है, जबकि राजपत्रित अधिकारी तैनात होंगे। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल पर बंदिश रहेगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर वीडियो कैमरे तैनात किए जा रहे हैं। शिक्षा बोर्ड के निवर्तमान सचिव शेखर वद्यार्थी से बात की गई तो उन्होंने पुष्टि की है।