शिक्षा दिवस समारोहों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी
Posted in
Thursday, 10 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
हिसार : देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को शिक्षा दिवस मनाया जाएगा। यह 11 नंवबर को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर मनाया जाएगा। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी मित्रसेन मल्होत्रा ने बताया कि 11 नंवबर को पूरे देश में शिक्षा के हक को लांच किया जा रहा है। सभी स्कूलों में एसएमसी अध्यक्ष के अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूल से जुड़े सदस्य के अलावा अन्य लोग भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी बच्चों को शिक्षा के दायरे में लाने के लिए इस योजना की शुरूआत की जा रही है। इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एसएमसी प्रधान प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ कर सभी को देंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का लक्ष्य जिले में सौ फीसदी बच्चों को शिक्षा देना है।