आइएएस संजीव मामले में तय होंगे आरोप
Posted in
Monday, 7 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ किताबों की छपाई के घोटाले के मामले में 26 नवंबर को आरोप तय किए जाने की संभावना है। सीबीआइ की विशेष अदालत में शुक्रवार को मामले की सुनवाई के बाद 26 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई, जिसमें आरोप तय किए जा सकते हैं। जांच एजेंसी संजीव कुमार सहित चार अन्यों के खिलाफ पहले ही चालान पेश कर चुकी है। इसके बाद संजीव कुमार ने प्रत्येक मामले में डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का बेल बांड भरकर जमानत हासिल की थी। सीबीआइ ने हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद की किताबों की छपाई में करोड़ों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व 1985 बैच के आइएएस संजीव कुमार पर अपने कार्यकाल के दौरान अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के मकसद से महंगे दाम पर इलेक्ट्रोनिक आइटम खरीदे जाने का आरोप था। जांच के बाद सीबीआइ ने संजीव कुमार समेत अन्य लोगों पर भष्ट्राचार और अपने पद का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया था। सीबीआइ की ओर से अदालत में पेश पहले चालान में संजीव कुमार पर प्रोजेक्ट डायरेक्ट रहते हुए स्कूली बच्चों को शिक्षित करने के मकसद से वीडियो सीडी की खरीद में अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगाया गया था।