जिला स्थानांतरण की उठाई मांग
Posted in
Monday, 16 January 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
झज्जर
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठाकरान की अध्यक्षता में बैठक कर शिक्षामंत्री को अंतर जिला स्थानांतरण के लिए ज्ञापन दिया। प्रदेश महासचिव दीपक गोस्वामी ने बताया कि बहुत से शिक्षक जिला काडर के होते हुए दूसरे जिले में काम करने के लिए मजबूर है। सरकार ने एक शिक्षक पर 40 छात्र का अनुपान कर दिया है जो कि आरटीई का उल्लंघन है क्योंकि आरटीई में यह अनुपान 1:30 है। प्रधान तरूण सुहाग ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ जिला स्थानांतरण नीति लागू करवाने के लिए वचन बद्ध है और जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार में मिला जाएगा। इस अवसर पर दलीप बिशनोई, सुनील गिरी, राकेश चाहर, शेरसिंह, विजय दलाल व सैकड़ों नव चयनित प्राथमिक शिक्षक मौजूद रहे।