नियमों के खिलाफ की गई 719 नियुक्तियां
Posted in
Saturday, 3 March 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : याचिका के अनुसार प्रदेश में वर्ष 2005 में हुई गेस्ट टीचरों की नियुक्तियों में जबर्दस्त अनियमितताएं उजागर हुई। विभागीय जांच में फरीदाबाद जिले में कुल 83 गेस्ट स्कूल लेक्चरर की नियुक्ति में 40 नियुक्तियां नियमों के खिलाफ पाई गई। इसी प्रकार मास्टर वर्ग में कुल 120 गेस्ट टीचरों में से मात्र 27 की नियुक्ति नियमानुसार पाई गई। 93 की नियुक्तियां नियमों को ताक पर रखकर की गई। सीएंडवी वर्ग में कुल 58 नियुक्तियों में से 46 की नियुक्तियां नियमों के खिलाफ पाई गई। फरीदाबाद जिले में जेबीटी पदों पर गेस्ट टीचर नियुक्तियों संबंधी जांच का ब्योरा प्राप्त नहीं हो सका। शिक्षा विभाग द्वारा गेस्ट टीचर नियुक्तियों में निरंतर शिकायतें मिलने के बाद इस संबंध में सात उप निदेशकों को विभिन्न जिलों में गड़बड़ी की जांच सौंपी गई थी। जांच में मेवात जिले में भी भारी गोलमाल सामने आया। मेवात के फिरोजपुर झिरका खंड में तो एक सहायक पद पर कार्यरत अधिकारी ने बिना किसी नियुक्ति पत्र के ही 150 जेबीटी गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति कर डाली। मेवात में कुल 973 जेबीटी गेस्ट टीचर्स में से 183 की नियुक्तियां नियमों के विरुद्ध पाई गई। इसी प्रकार फतेहाबाद में 46, करनाल में 42, कैथल में 26, यमुनानगर में 25, हिसार व अंबाला में 23-23, सिरसा में 21, पंचकूला, पानीपत व भिवानी में 19-19, जींद में 17, पलवल में 15, सोनीपत-कुरुक्षेत्र में 10-10, रोहतक में 8, महेंद्रगढ़-रेवाड़ी में 7-7, झज्जर में 1 सहित कुल 700 से भी ज्यादा नियुक्तियां गैर कानूनी तरीके से पाई गई।