सीटीईटी पास ही बन सकेंगे शिक्षक
Posted in
Sunday, 11 March 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
नई दिल्ली, जासं : अब राजधानी के सरकारी स्कूलों की तरह ही सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ही उन्हीं लोगों को शिक्षक बनाया जाएगा जो सेंट्रल टीचर एजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास कर चुके होंगे। केवल बीएड पास करने के बाद सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक नहीं बन सकेंगे। इस बाबत शिक्षा निदेशक अमित सिंगला ने आदेश जारी कर दिया है और प्रति राजधानी के सभी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के मैनेजमेंट को भेज दी है। राजधानी में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की संख्या 219 है। इनमें 95 फीसदी फंड सरकार देती है और केवल 5 फीसदी पैसा मैनेजमेंट अपनी ओर से लगाता है। इनमें शिक्षकों को रखने में मैनेजमेंट पूरी तरह से स्वतंत्र होता है। इनमें दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह शिक्षकों का चयन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा नहीं किया जाता है। अब सरकारी स्कूलों की तरह ही सीटीईटी परीक्षा पास लोग ही यहां शिक्षक लग सकेंगे।