नसीब सैनी
कैथल। जिले के 113 सरकारी उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को कंप्यूटर एजूकेशन देने के लिए भेजे गए कंप्यूटरों की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एक स्कूल में सील बंद कंप्यूटर के डिब्बे में कंप्यूटर की जगह ईंट निकली है। वहीं एक अन्य स्कूल में माउस कम पाए गए हैं। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट बनाकर शिक्षा विभाग को भेज दी है। इसके अतिरिक्त भी इस जांच में कई प्रकार की खामियां मिली हैं।
एक स्कूल में नहीं पहुंचे माउस, छोटी-मोटी कई खामियां मिली जांच में
शिक्षामंत्री के आदेश पर करवाई गई है स्कूलों में जांच