स्टेनो निलंबित, मामले की जांच का आदेश

Posted in Sunday, 29 April 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : यमुनानगर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के विवादास्पद स्टेनो राजेश कुमार को गंभीर आरोपों के मद्देनजर सेकेंडरी एजुकेशन विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो ने निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठाकरान के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने विवादित स्टेनो राजेश कुमार से संबंधित शिकायत मंत्री को सौंपते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की। शिक्षा मंत्री ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सेकेंडरी एजुकेशन के महानिदेशक को तुरंत विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए। महानिदेशक समीरपाल सरोह ने आरोपों की गंभीरता व तथ्यों के मद्देनजर स्टेनो राजेश कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए मेवात मुख्यायालय के अधीन कर दिया। क्या था मामला : जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत राजेश कुमार पर राजनीतिक धौंस दिखाने, अध्यापकों से रुपये ऐंठने, डीईओ के नाम से झूठा प्रेस नोट जारी करने जैसे अनेक गंभीर आरोप लगे। मामला तब तूल पकड़ गया जब राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ यमुनानगर ने मामले को लेकर उक्त स्टेनो के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगातार बढ़ते दबाव के बाद जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर ने निदेशालय को कार्रवाई हेतु लिख दिया। इसके उपरांत प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना समाप्त कर दिया। परंतु मामले पर कोई आगामी कार्रवाई न होते देख संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठाकरान ने मामला शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। सर्विस रूल की धारा 7.2 के तहत स्टेनो के निलंबन के आदेश जारी हुए।