सफाई कर्मचारी के लिए बीटेक कर रहे आवेदन
Posted in
Saturday, 28 May 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
लखनऊ, जागरण संवाददाता : यूपी की राजधानी लखनऊ में गत माह छावनी परिषद ने बेलदार व सफाईकर्मी समेत आठ पदों के लिए विज्ञापन निकाला। देश भर से आए हजारों आवेदनों की छंटाई हुई तो कर्मचारी अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता देख हैरान रह गए। जिस पद के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ उत्तीर्ण मांगी गई थी, उनके लिए परास्नातक से लेकर बीटेक किए हुए लोगों ने आवेदन किया है छावनी परिषद प्रशासन ने आवेदन की छंटाई के साथ ही क्रमांक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी ने कहा, कई प्रदेशों के बीटेक तथा Fातकोत्तर युवकों ने आवेदन किया है। अभी उनके आवेदनों की छंटाई हो रही है। साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर सबको जल्द ही बुलावा पत्र डाक से भेजा जाएगा। स्नातकोत्तर और आठवीं पास अभ्यर्थी को समान अवसर देने के लिए भर्ती प्रक्रिया का स्वरूप तैयार किया जा रहा है।