पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का शिक्षकों को कन्फर्म करने के निर्देश
Posted in
Sunday, 12 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
हरियाणा में प्रोबेशन पीरियड पूरा करने वाले मास्टर्स, लेकचरार, हेड मास्टर व प्रिंसीपल को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उनके पद पर कन्फर्म करने के निर्देश दिए हैं। रमेश मलिक व नरेद्र कुमार की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि हरियाणा सरकार प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद भी शिक्षकों को पद पर कन्फर्म नहीं कर रही है। ऐसे में प्रोबेशन पीरियड को ही बढ़ाया जा रहा है। याचिका में कहा गया कि प्रोबेशन पूरा होने के बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा। याचिका में कहा गया कि उनके जैसे कई अन्य उम्मीदवारों के साथ भी सरकार का यही रवैया है। याचिका पर शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक की तरफ से जवाब दायर कर कहा गया कि ३७३ प्रिंसीपल को कन्फर्म कर दिया है।