सीटीईटी के लिए बना कंट्रोल रूम

Posted in Tuesday, 14 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

शिक्षा संवाददाता, जालंधर : सीबीएसई ने शिक्षकों की पात्रता के लिए सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजेबिलिटी टेस्ट) के परीक्षार्थियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह कंट्रोल रूम 20 जून से काम करेगा। 20 से 25 जून तक सुबह 9 बजे से 5.30 बजे और 26 जून को सुबह 6.30 से 12.30 बजे तक अपनी सेवाएं देगा। इस कंट्रोल रूम में परीक्षार्थियों की परेशानियों को सुलझाया जाएगा। उक्त जानकारी सीबीएसई द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गई है। कंट्रोल रूम में बात करने के लिए सीबीएसई की ओर से नंबर जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं। 08447981586, 08447981587, 08447981589, 08447981590. आठ लाख के लगभग परीक्षार्थी देंगे परीक्षा : सीबीएसई की ओर से शिक्षकों की पात्रता के लिए सीटीईटी में 8 लाख के लगभग परीक्षार्थी बैठेंगे। 26 जून को देश के 86 शहरों में परीक्षा होगी। सीबीएसई के संयुक्त सचिव (सीटैट) के अनुसार परीक्षा के लिए 1178 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए आठ जून से एडमिट कार्ड पोस्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोल नंबर और परीक्षा केंद्र सहित आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारियां बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन विद्यार्थियों को 20 जून तक एडमिट कार्ड नहीं मिलता है, वह सेंटर इंफार्मेशन व अंडरटेकिंग प्रोफार्मा बोर्ड की वेबसाइट (सीबीएसई.निक.इन) से डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रोफार्मा पर दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगाकर उम्मीदवार फोटो आईडी प्रूफ के साथ परीक्षार्थी परीक्षा दे पाएंगे।