दसवीं कक्षा में छोरों से आगे रहीं छोरियां

Posted in Wednesday, 1 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने मारी बाजी
करनाल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को दसवीं के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही जिले भर के छात्रों के चेहरे खिल उठे। कुल मिलाकर जिले का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से नीचे रहा। जिले में कुल 19,696 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 11,600 बच्चे पास हुए। जिले का कुल प्रति 58.90 रहा। जिसमे 10,836 लड़के और 8,860 लड़कियों ने परीक्षा दी। जिले में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कों के मुकाबले लड़कियों की पॉजिशन 4 प्रतिशत ज्यादा रही। शहर स्थित एसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शिखा पुत्री संजय कुमार ने 472 अंकों के साथ 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। नीलोखेड़ी के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सचिन सचदेवा ने 488 अंक प्राप्त कर वाहवाही लूटी है। वंदना पुत्री मोहन लाल ने 94.0 प्रतिशत, नेहा पुत्री विपिन गुप्ता ने 93.4, प्रिया पुत्री रविंद्र ने 92.6 नेंसी पुत्री कृष्ण गोपाल ने 91.2 और निषी पुत्री अशोक ने 90 प्रतिशत अंक प्रात किए। वंदना, शिखा और नेहा ने अंग्रेजी और मैथ में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
प्रिया ने मैथ में 100 अंक प्राप्त किए। स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। जिसमें 25 छात्राओं के नाम मेरिट लिस्ट में रहे। इसी प्रकार से डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा आरती ने 470 अकों के साथ 98 प्रतिशत अंक प्रात कर स्कूल में पहला स्थान, ज्योति ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और शीनल ने 89 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र लवलेश ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में पहला, शिवम ने 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और अजून ने 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसीपल जेडी गुप्ता ने बताया कि स्कूल में 73 प्रतिशत बच्चों फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किए। जिनमें 32 छात्रों ने 75 प्रतिशत, 20 बच्चों ने 80 प्रतिशत और 2 बच्चों ने 10 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्रात किए। स्कूल को परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत रहा।
जैन गर्ल्स सीनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मीनाक्षी चौहान ने 89.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में पहला, प्रियंका ने 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और आशु शर्मा ने 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र गौरव ने 87.6 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, रवि ले 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और अविनाश ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ गर्ल्स सीसे स्कूल की छात्रा प्रिया ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
ों के साथ स्कूल में पहला, सुनिता ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और तनु ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र सुखविंद्र ने 75.5 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में पहला, कमल ने 73.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और गुरप्रीत ने 70 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। गीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्योंत में 58 बच्चों ने परिक्षा दी। जिसमें से सभी बच्चें अच्छे अंकों के साथ पास हुए।