शिक्षकों की चेतावनी रैली 21 को झज्जर में

Posted in Monday, 25 July 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

हिसार, जागरण संवाददाता : शिक्षा विभाग द्वारा पब्लिक प्राईवेट पार्टनर शिप के तहत शिक्षा देन विरोध में, शिक्षकों के प्रमोशन रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 21 अगस्त को झज्जर में चेतावनी रैली करेगा। इस बारे में संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठकरान ने बताया कि पिछले काफी समय से शिक्षक प्रमोशन की मांग को लेकर प्रदर्शन व ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा। उन्होंने कहा कि रविवार को मॉडल टाउन के उच्च विद्यालय में प्राथमिक शिक्षकों की विशेष सभा में निर्णय लिया गया है कि यदि विभाग 20 अगस्त तक हमारी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो 21 अगस्त को शिक्षा मंत्री के आवास, झज्जर में चेतावनी रैली निकाली जाएगी जिसमें प्रदेशभर से प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे। इसके बाद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हिसार उप चुनाव के दौरान प्रदेश भर के शिक्षक चुनाव क्षेत्र के प्रत्येक हलके में जाकर महा पंचायत करेंगे और अपनी मांगों को मनवाने के लिए विभाग पर दबाव डालेंगे। वहीं जिला प्रधान सतीश शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा को निजी हाथों में सौंपने के लिए ही पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप योजना को शुरू तो किया जा रहा है लेकिन इस योजना से न तो शिक्षा स्तर में सुधार होगा और न ही शिक्षा आम बच्चों तक पहुंच पाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों के लिए कुछ घोषणाएं की थी लेकिन विभाग द्वारा उन योजनाओं पर सही तरीके से ध्यान नहीं दिया जाता इससे बच्चों को न तो समय पर पुस्तक सामग्री मिल पाती है और न ही कोई अन्य सुविधा।