सीबीएसई सीटैट के नतीजे घोषित,शिक्षकों की पात्रता मानदंड टेस्ट में 97,917 उम्मीदवार क्वालीफाई
Posted in
Wednesday, 27 July 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
71, 5050 उम्मीदवारों ने दी थी सीबीएसई सीटीईटी
पेपर-1 में 66, 8958 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे
• अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षकों के पात्रता मानदंड के लिए आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटैट) के नतीजे मंगलवार देररात घोषित कर दिए। 26 जून को हुई इस परीक्षा में देश भर से पेपर-1 व पेपर-2 के लिए कुल 97,919 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। जिस भी अभ्यर्थी ने 60 फीसदी व उससे अधिक अंक प्राप्त किए होंगे, उसे क्वालिफाई घोषित किया गया। देशभर से इस टेस्ट में कुल 7.94 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। सीबीएसई की ओर से घोषित यह नतीजे विभिन्न पांच वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। देर शाम तक रिजल्ट नहीं आने पर काफी उम्मीदवारों में भ्रम था कि रिजल्ट आज घोषित होगा या नहीं। आखिर देररात रिजल्ट की घोषणा की गई। रिजल्ट की खबर मिलते ही उम्मीदवार देररात तक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का प्रयास करते रहे। एक साथ लोड पड़ने के कारण वेबसाइट पर नेटवर्क जाम की स्थिति हो गई। साथ कई उम्मीदवारों के वेबसाइट पर रिजल्ट देखने से नेटवर्क जाम की स्थिति हो गई।