दिल्ली सरकार जल्द करेगी तेरह हजार शिक्षकों की भर्ती
Posted in
Wednesday, 6 July 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के स्कूलों में जल्द ही 13 हजार अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। सरकारी स्कूलों में फिलहाल सात हजार से अधिक अध्यापकों की कमी है और इसको दूर करने के लिए सरकार ने नए अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के अधीन फिलहाल ९३७ स्कूल हैं और इन स्कूलों में प्रत्येक ३८ छात्रों पर एक अध्यापक की व्यवस्था है। शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली का कहना है कि दिल्ली में १२वीं तक अनिवार्य शिक्षा कानून लागू किया जाएगा। ऐसे में छात्रों की सं_या और अधिक बढऩा तय है। पहले से ही सात हजार शिक्षकों की कमी झेल रहे सरकारी स्कूलों में यदि १२वीं तक अनिवार्य शिक्षा कानून लागू होता है तो और अधिक शिक्षकों की आवश्यकता होगी।