छठी कक्षा के छात्रों को दी जाएगी मुफ्त साइकिलें
Posted in
Wednesday, 13 July 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
सिरसा, जासंकें : शिक्षा विभाग की तरफ से छठी कक्षा के अनुसूचित वर्ग के छात्रों को मुफ्त साइकिल दी जाएगी। इसके लिए निदेशक ने स्कूलों के मुखिया से विद्यार्थियों की संख्या जल्द उपलब्ध करने का निदेश दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक की तरफ से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र के माध्यम से यह कहा गया है कि छठी कक्षा में पढ़ने उन अनुसूचित वर्ग के छात्रों की सूची दें जो दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके स्कूल आता हो। शिक्षा विभाग हर साल छठी कक्षा के छात्रों को अपने घर से आने-जाने के लिए मुफ्त साइकिल वितरण करता है।