डीपीएओ से मिले प्राथमिक शिक्षक

Posted in Thursday, 21 July 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421


भास्कर न्यूज & फतेहाबाद

शिक्षा विभाग जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों को कन्फर्म करने जा रहा है। इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यह जानकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुदेव सिंह ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में दी।

संघ के जिला प्रधान धर्मपाल सिहाग के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से उनके कार्यालय में मिला और प्राथमिक शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने पर जोर दिया। प्राथमिक शिक्षकों को कन्फर्म करने की संघ की वर्षों से लंबित मांग शीघ्र ही पूरी हो जाएगी।

बैठक में पिछले एक वर्ष से स्कूलों के बकाया बिजली बिलों के बारे में शीघ्र ही राशि जारी करने के संबंध में कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने, एसीपी व मेडिकल क्लेम के लंबित मामले निपटाने, मिड-डे-मील राशि व राशन समय पर उपलब्ध कराने, पार्ट टाइम स्वीपर व एजुसेट चौकीदार का वेतन जारी करने, एलटीसी जारी करने सहित संघ की अन्य मांगों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं को अतिशीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में देवेंद्र दहिया संरक्षक, जिला सचिव विकास टुटेजा, प्रदेश प्रवक्ता दलीप बिश्नोई, परसा राम, रमेश कुमार आदि शामिल थे।