स्कूल में चार बार जरूर आएंगे साहब

Posted in Wednesday, 13 July 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

अजय दीप लाठर, अंबाला शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में खामियों को दूर करने के लिए कमर कस ली है। शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों को प्रदेश के प्रत्येक सरकारी स्कूल का साल में कम से कम चार बार निरीक्षण करने का आदेश दिया है। यही नहीं, अधिकारिक स्तर पर निरीक्षण करने की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके लिए निरीक्षण के दिन भी निर्धारित किए हैं। सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने केलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है। इसके मुताबिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को समय-समय पर निरीक्षण करना होगा। संयुक्त निदेशक व उप निदेशक को हर माह तीन दिन फील्ड में जाकर स्कूलों की वस्तुस्थिति देखनी होगी। अधिकारी सिर्फ टूर बिल बनाकर न भेजें और निरीक्षण के नाम पर खुद को फील्ड में न बताएं, यह ध्यान में रखते हुए इनके लिए तीनों दिन महीने में अलग-अलग न होकर लगातार निरीक्षण में बिताने को कहा गया है। जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह में दो दिन अधीनस्थ स्कूलों का निरीक्षण करना होगा। यही नहीं खंड शिक्षा अधिकारियों को सप्ताह में चार दिन फील्ड में बिताने होंगे। आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल का साल में कम से कम चार बार निरीक्षण किया जाए। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि निरीक्षण प्रत्येक सेमेस्टर में दो-दो बार जरूर किया गया हो।