पाठशालाओं में लगेंगे कंप्यूटर इंटिग्रेटेड प्रोजेक्टर

Posted in Monday, 29 August 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

कैथल, सुरेंद्र कुमार : राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में अब कंप्यूटर इंटिग्रेटेड प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को कंप्यूटर के ज्ञान के साथ ही मनोरंजन व अन्य प्रकार की जानकारियां दी जा सकेंगी। कैथल व कुरुक्षेत्र में आठ और यमुनानगर के दो स्कूल इस योजना से लाभान्वित होंगे। सभी कंप्यूटर सांसद कोटे से दिए जाएंगे। कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त ने कैथल के अतिरिक्त उपायुक्त ए मोना श्रीनिवास व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दर्शना देवी को पत्र भेजकर इस बारे में सूचित किया है। उन्होंने इस मद में 11 लाख 98 हजार का चेक भी एडीसी को भेजा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दर्शना देवी ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल ने अपने कोटे से कैथल, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर जिले के स्कूलों में प्रोजेक्टर लगाने के लिए ग्रांट भेजी है। इन कंप्यूटरों में हर प्रकार का डाटा होगा। इसके माध्यम से अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ मनोरंजन, खेल, इतिहास आदि विषयों का ज्ञान विद्यार्थियों को दिया जाएगा। अभिभावक रामदिया, पाला राम व चन्द्रभान ने उम्मीद जताई कि इस योजना से विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।