टॉप टू बॉटम होंगी पदोन्नति

Posted in Tuesday, 22 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

जींद, जागरण संवाद केंद्र : शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पदोन्नति के लिए ठोस कदम उठाया है। अब पदोन्नति टॉप टू बॉटम होंगी, जिससे हर कैटेगरी में पदोन्नति के लिए आसानी से खाली पद मिल जाएंगे और हर कैटेगरी के लिए ज्यादा पदोन्नति के अवसर खुल सकेंगे। पदोन्नति पहले किसी भी कैटेगरी के लिए किसी भी समय कर दी जाती थी। जिला शिक्षा अधिकारियों से केस मांग कर उन्हीं के आधार पर पदोन्नति कर दी जाती थी। इससे पूरा क्रम बिगड़ जाता था, क्योंकि निचले क्रम की पदोन्नति पहले होने और ऊपरी क्रम पर सीट खाली न होने के कारण संबंधित शिक्षक को इंतजार करना पड़ता था। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को मेमो जारी कर दिया है। इसके तहत शिक्षा विभाग में पहले ज्वाइंट डायरेक्टर की पदोन्नति होगी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नतियां की जाएंगी। फिर नंबर आएगा खंड शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल, हेडमास्टर, लेक्चरर, मास्टर, सीएंडवी और जेबीटी शिक्षकों का। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव दीपक गोस्वामी ने इस कदम का स्वागत करते हुए बताया कि इस फैसले से पदोन्नतियों के रास्ते खुल जाएंगे। ऊपरी क्रम पर खाली पद होने के बाद जब निचले क्रम की पदोन्नति होगी तो उन्हें अपनी ज्वाइनिंग मिल जाएगी।