शिक्षक अब बेफिक्र होकर तीन साल और कर सकेंगे नौकरी
Posted in
Friday, 25 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
55 साल की आयु के बाद तीन साल की और मिल सकती हैं एक्सटेंशन
शिक्षकों को एक विशेष राहत मिलने जा रही है। जिस शिक्षक को 55 साल की आयु के बाद खुद को फिट दिखाने के लिए अपना मेडिकल प्रमाण पत्र विभाग के पास जमा करवाना पड़ता था, उससे अब उन्हें राहत मिल गई है। अब अगर विभाग चाहे तो उन्हें किसी भी प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है। वे 55 साल के बाद तीन साल और बेफ्रिक होकर अपना कार्यकाल पूरा कर सकते हैं। विभाग की ओर से इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर वित्तायुक्त सुरीना राजन के पास भेजा गया हैं। जिसे उन्हें सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी भी प्रदान कर दी है। हालांकि अभी इस मामले में अधिकृत रूप से घोषणा की जानी बाकी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षक वर्ग अपनी इस समस्या को लेकर काफी परेशान थे। स्कूली शिक्षकों को 55 वर्ष के बाद अपनी नौकरी पूरी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते है। शिक्षकों को यह एक्सटेंशन उनके स्वस्थ रहने पर ही मिलता था। इसके लिए मेडिकल चेकअप करवाकर रिपोर्ट डीईओ कार्यालय भेजने होती थी। मेडिकल फिट होने बाद उन्हें एक्सटेंशन मिलता था।
॥शिक्षकों के साथ इस बाबत विचार विमर्श किया गया है। इस बाबत विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उनकी कोशिश होगी समस्या का शीघ्र निदान हो।’’ सुरीना राजन, वित्तायुक्त,प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग