आइआइटी की तर्ज पर तैयार होगा एचटेट का परिणाम
Posted in
Saturday, 19 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
बलवान शर्मा, भिवानी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन के बाद अब बोर्ड के समक्ष परीक्षा का निष्पक्ष परिणाम घोषित करना है। इसी के तहत शिक्षा बोर्ड ने एचटेट का परिणाम सीबीएसई व आइआइटी की तर्ज पर तैयार करने का फैसला किया है। इसके लिए बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय कर दी गई है। तीन फर्मो से स्कैनिंग कराने के बाद अब शिक्षा बोर्ड के 53 अधिकारी व कर्मचारी परिणाम की क्रॉस चेकिंग करेंगे और लिखकर देंगे कि परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष सुरीना राजन ने एचटेट के परिणाम में पारदर्शिता की जवाबदेही तय कर दी है। निजी फर्मो से ओएमआर सीट की स्कैनिंग का कार्य कराने के बाद शिक्षा बोर्ड के अधिकारी क्रॉस चेकिंग करेंगे और लिखित में देंगे। शुक्रवार को अधिकारियों ने इस कार्य के लिए 53 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें गठित की हैं। उन्हें क्या और कैसे कार्य करना है, यह सब उन्हें शनिवार को मौके पर ही बताया जाएगा। एचटेट की ओएमआर शीट की तीन स्तर पर स्कैनिंग की जा रही है। करीब साढ़े चार लाख से अधिक परीक्षार्थी होने के कारण तीन फर्मो को स्कैनिंग का कार्य दिया गया है। ये तीनों फर्म शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर ही स्कैनिंग का कार्य कर रही हैं। इस कार्य पर सीसीटीवी कैमरों व वीडियोग्राफी के जरिये पैनी नजर रखी जा रही है। लाखों परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को एचटेट परिणामों का इंतजार है। शिक्षा बोर्ड के सचिव चंद्रप्रकाश कहते हैं कि जल्दी में गलती करने से बेहतर है कि कुछ समय लग जाए।