अब फेसबुक से होगी शिक्षा के हक की निगरानी

Posted in Tuesday, 15 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

हिसार, जागरण संवाददाता : शिक्षा के हक को जिले भर में सही से लागू करने के लिए सभी एबीआरसी (असिस्टेंट ब्लाक रिसोर्स कोआर्डीनेटर)का फेसबुक एकाउंट बनाया जाएगा। इस एकाउंट की सहायता से शिक्षा के हक को प्रभावी रुप से लागू करने में मदद तो मिलेगी ही साथ ही एबीआरसी के कार्यो पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। अभिभावक इस एकाउंट पर अपने विचार डाल सकते है जिस पर विभाग की नजर होगी। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी मित्रसेन मल्होत्रा ने बताया कि पिछले दिनों खंड शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक में इस प्रस्ताव को रखा गया था और जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार को लागू हुए काफी समय हो गया है और इसके अंतर्गत जिले के सभी 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्रशासन हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में 130 क्लस्टर है जिसमें वर्तमान समय में 98 एबीआरसी कार्यरत है। यह एबीआरसी स्कूलों में शिक्षा के हक को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विभिन्न प्रकार से सहायता करेंगे। अभिभावक को कराना होगा दाखिला शिक्षा के हक को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अभिभावकों की भूमिका अहम होगी। बच्चों को स्कूल के दायरे में लाने के लिए यदि अभिभावक आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए योजना तैयार है और जल्द ही प्रभावी कर दी जाएगी। मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समाजिक संगठनों के साथ मिलकर शिक्षा के हक को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। दो हजार से ज्यादा बच्चे अभी भी बाहर जिले में शिक्षा का हक चाहे 11 नंवबर को लागू कर दिया गया है लेकिन अभी जिले भर में लगभग दो हजार ऐसे है जो स्कूल के दायरे से बाहर है। पिछले दिनों विभाग द्वारा किए गए सर्वे में ही शहर से 120 ऐसे बच्चे पाए गए थे जिन्हें स्कूल में दाखिल करना था। इसके अतिरिक्त शहर में भर के चाय के स्टॉल, ढाबे, दुकान सहित अन्य दुकानों पर सैकड़ों बच्चे काम कर रहे है जिन्हें इसके दायरे में लाना है।