मांगों को लेकर बीईओ से मिला संघ
Posted in
Saturday, 12 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
भास्कर न्यूज, फतेहाबाद
रतिया खंड के प्राथमिक शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ रतिया इकाई के पदाधिकारी प्रधान शुपींदर सिंह के नेतृत्व में कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी रतिया पुष्पा शर्मा से मिले। यूनियन पदाधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों के मध्य हुई बैठक में मुख्यत: प्लान के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के दो तीन माह से लंबित वेतन, डीए, एरियर, एलटीसी के भुगतान, शिक्षा भत्ता, पे--स्लिप जारी करना, शिक्षकों की सर्विस बुक के रिकॉर्ड को पूरा करने सहित स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतू पूर्व घोषित 500 रुपये की लंबित राशि का स्कूल मुखियाओं को भुगतान करने जैसी मांगों पर चर्चा की गई।
प्राथमिक शिक्षकों की लंबित मांगों के संदर्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा डीए, एरियर व एलटीसी की राशि के भुगतान को लेकर तेजी से कार्यवाही की जा रही है और यथा शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं प्लान के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों के दो-तीन माह से बकाया वेतन के संदर्भ में उच्चाधिकारियों को निरंतर स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। बजट प्राप्त होते ही बकाया वेतन का एक साथ ही भुगतान कर दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए पूर्व घोषित 500 रुपये की लंबित राशि के भी शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में खण्ड व जिला स्तर पर खेलों के बढिय़ा आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान धर्मपाल सिहाग, प्रदेश प्रवक्ता दलीप बिश्नोई, व जिला ऑडिटर दिलबाग मेंडल व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।