खेलकूद निपटाने में स्कूल मुखियाओं पर गिरेगी गाज

Posted in Saturday, 12 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

लोहारू में प्राथमिक विद्यालयों की खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता को सिर्फ एक घंटे में ही खत्म करने वालों पर शिक्षा विभाग का डंडा चलने वाला है। ब्लॉक स्तर की टीमों ने जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा नहीं लिया तो उन पर कार्रवाई होगी। यहां आपको बता दें कि बुधवार को राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में 25वीं हरियाणा राज्य प्राथमिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए खंड स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। लोहारू खंड में कुल 73 प्राइमरी स्कूल तथा एक बालवाड़ी केन्द्र है। इन स्कूलों के लड़के तथा लड़कियों विभिन्न खेलों में प्रतिभागी बन सकती थी। डायरेक्टर मौलिक शिक्षा हरियाणा के पत्र अनुसार दोनों वर्गों की कबड्डी, खो-खो, योग, जिमनास्टिक, दौड़, कूद, कुश्ती, गोला फेंक, रस्सा कस्सी, शतरंज तथा कैरम की प्रतियोगिताएं आयोजित करानी थी। परंतु लोहारू खंड में स्कूलों के शिक्षकों की उदासीनता के चलते खंड के 74 स्कूलों में से स्तरीय खेलों में सिर्फ राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला लोहारू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहारू, हरिजन बस्ती लोहारू, राप्रापा ढाणी रहीमपुर तथा राप्रापा खरकड़ी के ही खिलाड़ी शिरकत करने पहुंचे थे। करीबन एक घंटे में खेल प्रतियोगिताओं की औपचारिकता पूरी करके खंड स्तरीय खेलों का समापन कर दिया गया था। इस पर शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है तथा कार्रवाई करने की बात कही है।