कैमरे ने बदल दी मिड डे मिल की चाल
Posted in
Thursday, 24 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
सिवानीमंडी, संवाद सहयोगी : मिड डे मिल में लम्बे समय से चली आ रही अनियमितताओं के चलते परेशान शिक्षा विभाग की मिड डे मिल कैमरे के दायरे में आने के कारण काफी सुधार आया है। इसके कारण इस योजना को संचालित करने वाले भी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने लगे हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने अक्टूबर महीने में मिड डे मिल पर कड़ी नजर रखने के लिए ब्लाक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक फोटो कैमरा मुहैया करवा कर इस योजना पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए थे। ब्लाक में इस योजना पर दस अक्टूबर को काम शुरू किया गया। इससे पूर्व सभी स्कूलों को अवगत करवा दिया गया था कि मिड डे मिल योजना की स्कूलों में फोटोग्राफी की जाएगी, जो कि फोटो जिला मुख्यालय के बाद शिक्षा विभाग के निदेशक को भी भेजी जानी हैं। इसके बाद स्कूलों में मिड डे मिल की फोटोग्राफी करने का काम शुरू कर दिया गया। ब्लाक में दस अक्टूबर से शुरू की गई फोटोग्राफी में अभी तक 36 स्कूलों का निरीक्षण किया गया है जिसमें गरवा स्कूल में अनियमितता पाई गई है। ब्लाक में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इस योजना की फोटोग्राफी कर रहे कर्मचारी होशियार सिंह सहारण से कुछ स्कूलों के डीडीओ व मिड डे मिल के इंचार्ज खफा है क्योंकि वो नहीं चाहते कि इस योजना पर कड़ी नजर रखी जाए।